इंटरनेट ने जितना सुविधा दिया है उससे कही ज़्यादा ऐसे लोग है जिसके पास इंटरनेट का सही ज्ञान न होने से परेशान है|आए दिन हमे ऑन लाइन फ्रॉड से जुड़ी सूचनाए मिलती रहती है | आज कल अभी लोग इंटरनेट को समझ रहे है लेकिन तब भी इंटरनेट फ्रॉड,धौका धड़ी के शिकार हो जाते है
आज हम ऐसे तरीके जानेंगे जिससे की अनलाइन फ्रॉड करंने वाले उपयोग करते है और फिर लोगों को अपना शिकार बनाते है| और इन तश्रीको को जान कर हम ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते है|
How to prevent bank frauds in India
Case 1:- बैंक मैनेजर या बैंक कर्मचारी बन कर बैंक की कोई नयी सर्विस या अपडेट देने को कहकर बैंक डटाइल लेकर बैंक से पैसा गायब कर देना:-
कई बार ऐसा देखा गया है की कई बार हमे call आता है कि मई बैंक का मैनेजर या कर्मचारी बोल रहा हु आपके account मे कुछ अपडेट करना है या कुछ भी करना है ऐसे की बजाय बता कर आपसे कई दतल मांगने की कोशिश करेंगे और आपके पैसे उड़ा देंगे| इसलिए किसी भी अनजान को अपना बैंक डीटेल,एटीएम नंबर ,cvv ,पिन,OTP कुछ भी शेयर न करे |
Case 2:- अगर आपको कोई भी कॉल या मैसेज आता है जिसमे दावा किया जाता है की आप लाखों के इनाम जीत सकते हु ,आपको free रिचार्ज मिल सकता है ,या ऐसे कई unknown link पर क्लिक करने से बचे:-
हर दिन बहुत सारे वेबसाईट बनते है जिसमे से कई तो अच्छे काम के लिए ,लेकिन कई बहुत सारे कई छोटे मोटे हैकर ,जालसाज ,कई तरह के वेबसाईट का निर्माण करते है जिनमे से वे लोगों को ठगते है |वे लोगों को लालच देकर लोगों को अपनी इस वेबसाईट मे लाते है और इसके बाद कई लोग जब इनके लिंक पर क्लिक करते तो वे ठगी का शिकार हो जाते है| आपको व्हाट्सप्प पर ऐसे कई मैसेज मिल जाते है और जिसमे दावा किया जाता है की आप लाखों के इनाम जीत सकते हु ,आपको free रिचार्ज मिल सकता है ,या ऐसे कई offer आपको ऐसे लालच से बच कर रहना चाहिए|
Case 3:- हमेशा https साइट का use करे व http site का कम से कम या use ही न करे :-
Case 4:- ईमेल अथवा स्पैमी मैसेज से दूर रहे:-
इस तरह का फ्रॉड सबसे आम तरह का फ्रॉड है| और इस तरह के फ्रॉड में हमेशा लोग फंसते ही रहते हैं| इसमें कोई भी फ्रॉड करने वाला आपको स्पैम ईमेल या मैसेज भेजता है|जिसपर की अगर आप क्लिक करते हो तो आपकी प्राइवेट जानकारी उस फ्रॉड व्यक्ति तक चला जाता है| आपने ऐसे ही मैसेज भेजें जो कि बड़े-बड़े कंपनियों के नाम से आते है नए नए ऑफर देते रहते हैं कई बार ऐसा भी देखा गया है कि अगर हम unknown लिंक पर क्लिक करते हैं तो हमारे डिवाइस या मोबाइल में वायरस,malware आ जाते है जो हमारे डिवाइस को नुकसान पहुचते है|
केस 4:- सिक्योर पेमेंट
डायरेक्ट पेमेंट करने से बचें. इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक बैंक ट्रांसफर के जरिए भी पेमेंट से बचें क्योंकि एक बार बैंक से पैसा निकलने के बाद उसे वापस पाना मुश्किल होता है.
अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर रहे हैं तो ऐसे कार्ड से पेमेंट करें, जिसकी लिमिट कम हो. अगर आप डिजिटल वालेट से पेमेंट कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसमें भी पहले से पैसे ना पड़ें हों. जब आप शॉपिंग करें, तभी पेमेंट ट्रांसफर करें. किसी भी साइट पर कार्ड की डीटेल सेव न करें
बहुत से लोग शॉपिंग करते वक्त बार-बार कार्ड नंबर एंटर करने की परेशानी से बचने के लिए अपना कार्ड नंबर और एक्सपायरी वगैरह उस साईट पर सेव कर लेते हैं. ऐसा ना करें. अगर आप थोड़ी सी परेशानी से बचने के लिए ऐसा करते हैं तो इससे आपको बड़ी चपत लग सकती है.
5) कुछ भी जानकारी जैसे बैंक मोबाईल नंबर,bank ईमेल आइडी,बैंक साइट internet पर सावधानी पूर्वक ब्राउज़ करे :-
कई बार जब हम हैं बैंक के मोबाइल नंबर, या ईमेल नंबर या बैंक साइट की जरूरत होती है तो हम सीधे गूगल में जाते हैं और वहां से सर्च करते हैं और जो भी रिजल्ट मिलते हैं उसके आधार पर हम कॉल करने लगते हैं मैसेज करने लगते हैं ब्राउज़र करने लगते हैं लेकिन कई बार पाया गया है कि ऐसे में आपको कई फर्जी नंबर मिल जाते हैं फर्जी कांटेक्ट मिल जाते हैं क्योंकि कई लोग अपना ऐड रन करते रहते हैं जिससे की जिससे कि बैंक का ओरिजिनल नंबर, साइट या कांटेक्ट बहुत नीचे आ जाता है| ऐसे में हम बैंक से कोई भी सुझाव लेने हैं की वजह हम और fraud के चक्कर में आ जाते हैं|
ऐसे कई फ्रॉड देखे गए हैं जो इसी तरह से हुए है|
Case 6:- सबसे महत्वपूर्ण किसी को अपनी पर्सनल डीटेल जैसे बैंक डीटेल,एटीएम डीटेल,एटीएम नंबर,CVV Number कुछ भी शेयर करने से बचे|
Case 7:- Internet Banking पासवर्ड मजबूत व unique रखे व समय समय पर बदलते रहे|
आशा करता हूं कि आपको हमारा लेख online fraud se kaise bache पसंद आया होगा तो ऐसे ही लिख के साथ बने रहिए हमारे साथ| और इस लेख को अपने दोस्तों, फैमिली के साथ शेयर जरूर कीजिए जिससे कि उनको भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता लग सके| मिलते हैं ऐसे ही नई जानकारी के साथ जय हिंद वंदे मातरम| और ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं|
1 टिप्पणियाँ
Bahut achchhi knowledgre
जवाब देंहटाएंकृपया सम्मानजनक कॉमेंट करें।