" कोई भी हजारों Miles की दूरी एक सिंगल स्टेप से शुरू होते है"
अगर आप अपनेइस साल को बेस्ट बनाना चाहते हैं तो समय निकाल कर ब्लॉग को अंत तक जरुर पढ़े 👇👇
अधिकतर लोग सक्सेस नही होते आखिर क्यों?
क्योंकि वे शॉर्टकट के चक्कर में एक लंबे स्टेप ले लेते है।
एक अच्छा विकल्प यही है कि तुम ये गलतियां ना करो।
हमारा एजुकेशन सिस्टम हमे भीड़ को फॉलो करना सीखाती है वे हमें यह नही सीखाती की भविष्य में financial success कैसे हो और खुद को फुलफिल करने के लिए small step कितना ज़रूरी है।
हम कॉलेज जाते हैं, डिग्री लेते हैं, कठिन मेहनत करते है, और जो हमे मिलता है पर्याप्त नहीं होता।
अगर यह पर्याप्त हो जाता तो अधिकतर लोग खुश,सफल, और अमीर हो जाते।
अभी का करेंट सिस्टम जिसे हम फॉलो करते है।हमे अपने जीवन के उद्देश्य खोजने में भी हमारी मदद नहीं कर सकता। अपने purpose को खोजने में,dreams को पाने में, या सीखने में कि हम कैसे अपने भविष्य के लिए अच्छा फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं?
ये सब इन रास्तों को फॉलो करने से नही हो सकता। इसके लिए आपको बहुत कुछ सीखने की जरूरत है चलिए मै अच्छे से explain करता हूं।
1)सोशल मीडिया से सीखें:-
Social media एक powerful tool है यह आपको वैल्यूबल कंटेंट के साथ एक नई skill सीखने में,एक नई लेने मे,आपकी इनकम बढाने में आपकी सहायता कर सकता है।
आपको सोशल मीडिया में ऐसे कई साइट मिल जायेंगे जो आपको एंटरटेनमेंट के साथ आपको बहुत कुछ सीखने में मदद कर सकता हैं जैसे :- यूट्यूब, लिंकडीन, फेसबुक, इंस्टाग्राम,quora, Pinterest , Reddit और कई सोशल मीडिया साइट मिल जायेंगे जहां से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं।
2) ऑनलाइन कोर्स से सीखें:-
आपको ऑनलाइन ऐसे कई कोर्स मिल जायेंगे जहां से आप बहुत सारी स्किल, आइडियाज, गुण सीख सकते है ।कई साइट जैसे लिंकडिन लर्निंग,courseera,udemy,edx,Lynda और ऐसे आपको कई साइट मिल जायेंगे जहां से आप बहुत कुछ आसानी से सीख सकते है। आपको इनमे फ्री के साथ बहुत सारे प्रीमियम कोर्स भी मिल जायेंगे जिसे आप अपने आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हो।
3) बुक से:-
सीखने का सबसे अच्छा तरीका है:- बुक। यहां से आप कई महान लोगो के एक्सपीरियंस से सीख सकते हो। यहां पर आप कई स्किल, आइडियाज,गुण सीख सकते हो। आप अपने हिसाब से, अपने पसंद के अनुसार कई किताबो का चयन कर सकते हो।
4) महान लोगों के एक्सपीरियंस से सीखो:-
अगर आपको कुछ भी सीखना है तो सबसे अच्छा तरीका है लोग। आप जिससे सीखना चाहते हो उन्हे फॉलो करो,हो सके तो उनसे बात करो,अगर इसके लिए आपको उनका कई काम फ्री में करना पड़े वो भी करो क्योंकि आप उनके साथ जितना ज्यादा रहोगे उनसे उतना ज्यादा सीख पाओगे।
अब तो आपको कई कई महान लोगो के सोशल मीडिया अकाउंट मिल जायेंगे जहां से आप उन्हे फॉलो कर बहुत कुछ सीख सकते है।
तो दोस्तों यह थे कुछ सुझाव जो जिससे आप नई चीजें सीख सकते हो आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आया होगा ।
0 टिप्पणियाँ
कृपया सम्मानजनक कॉमेंट करें।