दोस्तों अपने कई बार Social Media करते समय देखा होगा कि कई लोग कोई एंड्राइड एप्स य वेबसाइट का लिंक दे देते हैं,और ऐसे कई लिंक आपने बड़े-बड़े यूट्यूबर या ब्लॉगर के द्वारा देते हुए देखा होगा,ऐसे कई बार आपने अपने फ्रेंड्स को भी करते देखा होगा तो दोस्तों आपको बता दूँ इसे रेफरल लिंक(Referal Link ) कहते हैं| इसमें यह होता है कि आप अगर अपना रेफरल लिंक किसी को शेयर करते हैं और वह सफलतापूर्वक आपके रेफरल लिंक से ज्वाइन हो जाता है तो ऐसे में आप दोनों को कुछ कमीशन मिलता है| यह कमीशन आपको हर एप्स या वेबसाइट के आधार पर अलग अलग हो सकता है|
कई लोगों ने रेफरल लिंक का यूज कर अपने खाली समय में, Travell के दौरान, या अपने फैमिली मेंबर से, दोस्तों से कई लाख तक कमा चुके हैं|
चलिए जान लेते हैं कि आपके रेफरल लिंक से हम तो कमा रहे हैं लेकिन कंपनी को क्या फायदा होता है?
रेफरल लिंक से कंपनी को क्या फायदा होता है?
बहुत सारी कंपनिया रेफर और अर्न प्रोग्राम चलाती है, जिसके लिये आपको उनकी बेवसाइट या एप्लीकेशन पर रजिस्टर करना होता है वहां सेे आपको एक रेफरल लिंक (Referral Link) या रेफरल कोड (Referral Code) दिया जाता हैै, इस लिंक को आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं, अगर आपके रेफरल लिंक (Referral Link) पर क्लिक कर या रेफरल कोड (Referral Code) का इस्तेमाल कर कंपनी को कोई फायदा होता है तो वह उसमें आपको भी तय कमीशन देती है, इस तरह सेे आपकी घर बैठे कमाई हो जाती है, बहुत से इंटरनेट यूजर्स इन्हीं से पैसा कमा रहे हैं, यह ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों में से एक है।
रेफर कर कमाई के लिए बेस्ट Apps या वेबसाइट:
दोस्तों आपको वर्तमान में बहुत सारे एप्स व वेबसाइट देखने को मिल जाते हैं जहां से कि आप बहुत अच्छे कमीशन ले सकते हो | आपको नीचे कुछ वेबसाइट व एप्स के नाम दिए गए हैं जिसमें आप Apps इंस्टॉल कर अपना अकाउंट क्रिएट कर और उसे अपने दोस्तों, फैमिली, यह किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर करते हैं और जब वह आपके इस रेफरल लिंक से, या आपके रेफरल कोड को यूज कर साइन अप करता है तो आपको व आपके फ्रेंड को दे दिया जाएगा|
इसमें से कुछ ऐसे भी एप्स है जिसे की आप शायद पहले से यूज करते होंगे उसे भी आप refer कर कमा सकते हैं|
आपको नीचे 100 से भी ज्यादा वेबसाइट व एप्स मिल जाएंगे इसमें आप अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और आपसे रेफर कर आप महीनों में एक लाख से अधिक कमा सकते हैं|
इसके बाद आप इन पैसों को कहीं और जगह जैसे क्रिप्टो,NFT , बिटकॉइन, शेयर मार्केट, या अपने बिजनेस मे इन्वेस्ट कर सकते हैं जहां से आप उससे भी passive income ले सकते है |
- Upstock 300 - 1200/Refer
- Amazon Pay
0 टिप्पणियाँ
कृपया सम्मानजनक कॉमेंट करें।