Safal Businessman Kaise Bane In Hindi | सफल व्यापारी कैसे बने

Ads

Safal Businessman Kaise Bane In Hindi | सफल व्यापारी कैसे बने

इस ब्लॉग मे आप जानेंगे की हम एक सफल बिजनेसमैन कैसे बने (Safal Businessman Kaise Bane  In hindi ) ? सफल बिजनेसमैन की सोच कैसी होती है? तो चलिए ब्लॉग को शुरू करते है |

एंटरप्रेन्योर(entrepreneur) का हिन्दी मे मतलब  उद्यमी या व्यवसायी होता है | ये वे लोग होते है जो समस्याओ मे सोल्यूशंस खोजते है | उनके पास लोगों के या costemer के कोई painful समस्या का समाधान होता है या खोजने की क्षमता होता है जिससे की वे अपना business शुरू कर लोगों को सर्विस देकर और उनकी painful समस्या को दूर कर अपना business शुरू करते है|

आज के समय में हर कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है | जिसमे से कुछ लोगों की painful समस्या को लेकर business शुरू करते है तो कोई  केवल और केवल प्रॉफ़िट के चक्कर मे business  शुरू करता है| और ऐसे लोग जिनके पास कोई ideas नहीं होता या जो केवल प्रॉफ़िट के चक्कर मे business शुरू करते है उनका बिजनेस जल्दी असफल भी हो सकता है | और ऐसे कई  सारे कारण है जिनके बारे मे आज हम डिस्कस करने वाले है| अगर  आप भी  एक सफल बिजनेसमैन करना चाहते हैं  इस ब्लॉग मे अंत तक बने रहिए| 








एक सफल बिजनेसमैन की सोच(ek businessman ki soch):-


इस दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जो बिजनेस करना चाहते हैं या खुद का बिजनेस खड़ा करना चाहते है जिसमे से कुछ ही सफल हो पाते है |

 यह अक्सर कहा जाता है कि आधे से अधिक नए व्यवसाय पहले वर्ष के दौरान असफल हो जाते हैं। यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (बीएलएस)[U.S. Bureau of Labor Statistics (BLS) ] के अनुसार, (यह जरूरी नहीं कि सच हो।) बीएलएस के डेटा से पता चलता है कि लगभग 20% नए व्यवसाय शुरू होने के पहले दो वर्षों के दौरान फैल हो जाते हैं, पहले पांच वर्षों के दौरान 45% और पहले 10 वर्षों के दौरान 65% फैल हो जाते हैं। केवल 25% नए व्यवसाय 15 वर्ष या उससे अधिक तक बने रह पाते हैं।

एक सफल बिजनेसमैन के पास यह सारी खुबियां होती है:-जो उन्हें एक सफल बिजनेसमैन बनाता है|

  1. एक सफल बिजनेसमैन केवल खुद की प्रॉफिट के बारे में नहीं सोचता बल्कि वह लोगों की painful समस्या को खोजता है , उनकी जरूरतों को समझता है, और उनकी समस्याओं को हल कर एक सफल बिजनेस मॉडल बनाता है|
  2. एक सफल बिजनेसमैन रिस्क लेने से नहीं डरते |बल्कि वे रिस्क लेकर अपनी गलतियों से सीखते है|
  3. वे हमेशा सीखते रहते है;- बुक्स से ,webinar से,मेन्टर से,दूसरों के experience के साथ खुद  के  experience से भी|
  4. वे फ्यूचर के विज़न रखते है 
  5. सबसे पहले बिजनेस खड़ा करना इसके बाद बड़ा करना|




एक सफल बिजनेसमैन बनने के 5 टिप्स (5 tips to become a successful entrepreneur):-



1) अपने व अपने  business के  लिए clear business plan बनाये | :-

किसी भी बिजनेस को सफल  बनाने के लिए एक सही बिजनेस प्लान बहुत ज़्यादा जरूरी है| एक ठोस और यथार्थवादी व्यवसाय planning एक सफल व्यवसाय का आधार है।  इसमें आप यह तय कर सकते हैं जैसे कि अपने क्षमता और कमजोरियों को परिभाषित करना,आप क्या सर्विस देते है , यह कैसे किसी दूसरे से अलग है और आप अपनी सर्विस को बढ़ाने की प्लान कैसे करेंगे? इसके साथ यह भी प्लान करे की भविष्य में आने वाली समस्याये जैसे मानसिक या व्यावहारिक समस्याओ से निपटने के लिए क्या क्या कर सकते है|क्या होगा यदि ग्राहक आपको एक महीने की देरी से भुगतान करते हैं?क्या होगा अगर कोई आपदा या विपत्ति आ जाता है तो ? आप इस बिजनस मे क्या क्या नए इम्प्रूवमेंट कर सकते है| आप किस किस तरह की सर्विस प्रदान करेंगे?

और इस तरह कई planning आप पहले से कर सकते हो| और अगर बाद मे कोई दिक्कत आता है या कोई बदलाव करने की जरूरत है तो उसे भी आप अपने business प्लान मे जोड़ सकते हो| एक बार जब आपके पास योजना हो, तो आपको उसका पालन करना चाहिए।

यदि आप अपने खर्च को दोगुना कर देते हैं या अपनी रणनीतियों को बदलना शुरू कर देते हैं या अपने मुख्य लक्ष्य को भूल जाते हो तो आप विफलता की ओर कदम बड़ा रहे है।

जब तक की आपको लगता है की आपकी व्यवयसिक stratgy सही है तब तक उससे चिपके रहें। यदि यह गलत है, तो यह पता लगाना सबसे अच्छा है कि इसमें क्या गलत है, इसे ठीक करें, औरआ रही टिप्पणियों के आधार पर अपने व्यवसाय को बदलने के बजाय एक नई Business planning करे और उसका पालन करें।

आप जितनी अधिक देर तक गलतियाँ करेंगे, आपका व्यवसाय उतना ही महंगा होगा और असफलता की संभावना उतनी ही अधिक होगी।




2) financial चुनौतियों के लिए पहले से तैयार रहे (Be prepared in advance for the financial challenges):-


एक बिजनेस के Fail होने के लिए  सबसे ज़्यादा जिम्मेवार है finance की कमी (Too Little Financing). 
यदि आपका business शुरुआती है तो आपको यह धयान रखना है की cash flow चलता रहे| 
  1. कई बार अपने कई ग्राहक को उधारी पे माल दे देते है लेकिन आपका ग्राहक आज नहीं ,कल नहीं करता है जिससे आपका cashflow रुक जाता और ऐसे मे यह भी देखा गया है की पुराने costomer को बनाए रखने के चक्कर मे कई नए ग्राहक छूट जाते है|
  2. अपने financial planning को लेकर उचित टर्म और कन्डिशन बनाये 
  3. शुरुआत में अपने वित्त को बढ़ाने की कोशिश करिये इसका मतलब यह हो सकता है कि आपका व्यवसाय कभी भी रोड पर नहीं उतरेगा, और आपके पास चुकाने के लिए अभी भी बहुत सी नकदी होगी
  4. आप अपने ग्राहकों को छूट का ऑफर  दे  सकते हैं यदि वे पहले से पैसा जमा करते है या साथ मे भुगतान करते है या प्रोत्साहन भी दे सकते है|
  5. cash flow को बनाए रखने के लिए नए नए मार्केटिंग stratgy सीख सकते है|

3)  कभी भी मदद मांगने से न डरें

अब आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन नेटवर्किंग, ज्ञान साझा करने और सलाह के लिए वहां बहुत सारे रिसोर्सेज मिल जाते हैं। अब आपको online या offline कई महान trainer ,business coach,mentor, है जिससे आपको हमेशा सीख लेते रहना चाहिए|नेटवर्किंग केवल नए व्यावसायिक अवसरों के लिए नहीं है; यह समर्थन और नए विचारों का एक अद्भुत स्रोत हो सकता है।अपने आस-पास के लोगों (जैसे आपका बीच के लोग , बैंक प्रबंधक, मकान मालिक या पड़ोसी व्यवसाय), या ऑनलाइन फ़ोरम और अपने क्षेत्र के Facebook समुदाय समूहों से सलाह लेने में संकोच न करें।आप फ्री या paid training attend कर सकते है |


4) मितव्ययी बनें - याद रखें कि आप एक स्टार्ट-अप हैं:-


चुकी अभी आप एक स्टार्ट-अप हैं:- इसलिए शुरुआत मे फैंसी ऑफिस, महंगे उपकरण और ओवर-द-टॉप मार्केटिंग पर छींटाकशी करने के प्रलोभन को अवॉइड करे | आपकी कंपनी की आजीविका इस बात पर निर्भर करती है कि आपके फंड मे कितना बचा है , इसलिए प्रत्येक व्यय पर फंड को जाँचते रहना चाहिए। कम से कम व्यय करे और अपने नकदी प्रवाह को प्रभावी ढंग से उपयोग करें।


5) सबसे पहले Business खड़ा करे न  कि विस्तार करने लगे  :-


कई नए स्टार्टअप यह बहुत ज्यादा गलती करते हैं शुरू से बिजनेस खड़ा करने से पहले ही बिजनेस में बड़ा करने में लग जाते हैं| 
" सबसे पहले Business खड़ा किया जाता है उसे बड़ा नहीं किया"
अब जब आपका व्यवसाय स्थापित और सफल हो गया है, तो विस्तार करने का समय आ गया है, यदि आप अपने व्यवसाय की पहुंच का विस्तार कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप उन क्षेत्रों और बाजारों को समझते हैं, जिनमें आप अब पहुंचेंगे।
यदि आप अपने व्यवसाय के दायरे और फोकस का विस्तार कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप अपने नए product , service और costomer के इरादे को उतना ही समझते हैं जितना आप अपने वर्तमान सफल व्यवसाय के साथ करते हैं।
जब कोई व्यवसाय बहुत तेजी से फैलता है और अनुसंधान, रणनीति और योजना के साथ समान धयान नहीं दे पाता तो वह व्यवसाय असफल रोड मे आ जाता है या कहे डूब जाता है।



आशा करता हूं कि आपको हमारा लेख how to become a successful entrepreneur | सफल व्यापारी कैसे बने  पसंद आया होगा तो ऐसे ही लिख के साथ बने रहिए हमारे साथ| और इस लेख को अपने दोस्तों, फैमिली के साथ शेयर जरूर कीजिए जिससे कि उनको भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता लग सके| मिलते हैं ऐसे ही नई जानकारी के साथ जय हिंद वंदे मातरम| और ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ