Why best friend is important :-Secret behind successful person | how to be successful in life

Ads

Why best friend is important :-Secret behind successful person | how to be successful in life

सफल इंसान हमेशा अपने जैसे या अपने से ज्यादा सफल लोगों के साथ रहना पसंद करते हैं, ये एक ऐसी आदत है जिसके बारे में लोग बहुत कम बात करते हैं। क्योंकि ये देखने में इतनी important आदत नहीं लगती।

पर यकीन मानिये ये छोटी सी आदत कामयाब इंसान को दूसरों से अलग करती है, अगर आपने भी ये आदत अपना ली तो आप दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेंगे।

यकीन नहीं आता तो एक बार आगे पढ़कर देखिये आपको भी इस बात पर पूरा यकीन हो जायेगा !


1. आपका साथ आपका भविष्य तय करता है:-

आपका-साथ-आपका-भविष्य-तय-करता-है

आपको अगर कोई महंगी कार खरीदनी है तो आपको ऐसे लोगों के साथ रहना होगा जिनके पास पहले से ही वो कार हो, ताकि आप उनसे ये सीख सको की वो कार उन्होने कैसे खरीदी ताकि भविस्य में आप भी उसे खरीद सको।

मगर ज्यादातर लोग करते इसका उल्टा है वो बड़ी कार लेने का सपना तो देखते रहते हैं पर दिन भर गली के बेकार लोगों के साथ रहकर बर्बाद होना सीखते हैं।

हमें जो ज्ञान स्कूल-कॉलेज से मिलता है उससे कहीं ज्यादा ज्ञान हमें स्कूल के बाहर मिलता है और उस ज्ञान की quality उतनी ही अच्छी होगी जितने अच्छे हमारे दोस्त होते हैं।

याद कीजिये स्कूल में जब आपको कोई विषय या सवाल समझ नहीं आता था तो आप किसी बुद्धिमान बच्चे से वो सवाल पूछते थे और वो आपको अपनी तरह वो सवाल सोल्व करना सीखा देता था।

जब आप ये चीज़ स्कूल में कर सकते थे, तो आज क्यों नहीं? सोचिये!



2. अच्छे दोस्त आपका विकास करेंगे

अच्छे-दोस्त-आपका-विकास-करेंगे

जीवन में आगे बढ़ने के लिए ये तीन चीज़ें बहुत ज़रूरी हैं

  1. मुकाबला (competetion)
  2. ज्ञान (knowledge)                                   
  3. प्रेरणा (motivation)

ये तीन चीज़ें आपको जिस भी इंसान से मिलें आपको उनसे दोस्ती करनी होगी, क्योंकि ये चीज़ें बहुत ही ज़रूरी हैं पर आसानी से नहीं मिलती।

ये तीनों चीज़ें आपको उन लोगों से ही मिल सकती हैं जो आपसे ज्यादा सफल होंगे जानिये कैसे

मुकाबला (competetion)

वो दोस्त आपके काम में आप से बेहतर होगा तो उसके जैसा बनने के लिए आप और ज्यादा मेहनत करने लगेंगे और एक दिन उस जैसा बन जाएंगे। मगर आपका कोई मुकाबला नहीं होगा तो आप वैसे ही रह जायेंगे जैसे आप पहले थे।

ज्ञान (knowledge)

केवल सपने देखने से कुछ नहीं होता उन्हें कैसे पाना है इस बात का ज्ञान होना भी ज़रूरी है, और ये ज्ञान आपको अपने कामयाब दोस्तों से मिलता है।

अगर आपको किसी नौकरी की तईयारी करनी है तो आप तईयारी कैसे करनी है अपने उस दोस्त से ही तो पूछोगे जो वो नौकरी पहले से ही कर रहा हो।

प्रेरणा motivation

प्रेरणा ही एक ऐसी चीज़ है जो किसी भी इंसान को कुछ करने के लिए उत्साहित करती है,

लेकिन आज के समय में हमें प्रेरणा बहुत कम मिलती है क्योंकि हमारे आसपास ज्यादातर लोग अपने काम को मजबूरी में करते हैं।

मगर आपको कोई ऐसा इंसान मिल जाये जो वही काम करता है जो उसे पसंद हो और उसे वो काम करने में बहुत मज़ा आता हो तो वो आपको भी अपने पसंद के काम को करने के लिए प्रेरणा देगा। 

                                       

3. आप खुश रहेंगे

आप-खुश-रहेंगे

आपको कभी न कभी किसी बोरिंग या घमंडी इंसान के साथ कुछ समय ज़रूर बिताया होगा, आपके लिए वो समय काटना बहुत मुश्किल हुआ होगा।

लेकिन जब आप किसी खुशमिज़ाज़ और सज़्ज़न व्यक्ति के साथ रहते हैं आपका समय कब कट गया होगा आपको पता भी नहीं चला होगा, है ना!

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बुरा इंसान आपके अंदर की कमियों को ही देखता है, वो हमेशा आपकी गलतियों और दुखती रगों पर और नमक लगाते हैं और आपकी अच्छाइयों को पूरी तरह नज़रअंदाज़ करते हैं।

क्योंकि वो आपको आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते ऐसे लोगों से आपको बच के रहना होगा।

लेकिन अच्छे लोग आपके अंदर की अच्छी बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं और आपकी हर तरह से आगे बढ़ने में मदद करते हैं।

वो आपकी बुरी बातों को नज़रअंदाज़ नहीं करते पर उनके लिए आपको सूली पर नहीं चढ़ाते बल्कि उनको सुधारने में आपकी मदद करते हैं ऐसे लोगों का साथ किसी भी हालत में मत छोड़ो।



4. अच्छे दोस्त आपको पूरी तरह समझेंगे

अच्छे-दोस्त-आपको-पूरी-तरह-समझेंगे

आप किसी को जापानी व्यक्ति से हिंदी में बात करने की कोशिश करते देखेंगे तो आपको वो इंसान मूर्ख लगेगा, है न

लेकिन असल जीवन में भी हम ऐसे ही मूर्ख इंसान की तरह ही व्यवहार करते हैं, अपने मन की बात ऐसे इंसान को बताते हैं जो उसे कभी समझ नहीं सकता।

हमें ऐसे इंसानों के साथ अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए और ऐसे इंसानों का साथ करना चाहिए जो हमारे मन की बात समझ सकें और उसमे हमारी मदद कर सकें। 

इसलिए ऐसे दोस्त बनाओ जिन्हे उन चीज़ों में interest है जिनमे आपको भी इंटरेस्ट है, अगर आपको क्रिकेट पसंद है तो ऐसे दोस्त बनाओ जो क्रिकेट खेलते हैं, आपको व्यापर पसंद है तो ऐसे दोस्त बनाओ जो व्यापर करते हैं।

इनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आपका समय भी अच्छा बीतेगा।


5. आपको सफलता मिलेगी

आपको-सफलता-मिलेगी


लोग समझते हैं की सफल होने के लिए आपको कोई बिज़नेस खड़ा करना होगा पर वो ये नहीं समझते के बिज़नेस उतना ही अच्छा चलेगा जितना अच्छा उसे चलाने वाला होगा।

महिंद्रा कंपनी इसलिए अच्छी नहीं चल रही क्योंकि वो बड़ी कंपनी है या उसके पास बहुत पैसा है, वो इसलिए अच्छी चल रही है क्योंकि उसे चलने वाला व्यक्ति यानि आनंद महिंद्रा बहुत सक्षम है, और वो सही फैसले ले सकते हैं इसलिए।

आपको भी अपने को अच्छा बनाना है ताकि आप भी सही फैसले ले सकें और सफल हो सके, इस काम में आप पहले से सफल अपने दोस्तों से बहुत कुछ सीख सकते हैं जो आपको एक बेहतर इंसान बना देंगे।



निष्कर्ष | Conclusion

आप जीवन में कुछ बड़ा करने की चाह रखते हैं पर समझ नहीं पा रहें हैं की करें तो क्या करें तो आपको अपने से ज्यादा सफल लोगों से मिलना चाहिए।

वो आपकी ये जानने में मदद कर सकते हैं की आपको क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहिए।

ये बातें आपको स्कूल या कॉलेज में सीखने को नहीं मिलेंगे क्योंकि ये जीवन के सबक lessons आपको असली जीवन में ही मिलेंगे और कहीं नहीं।

धन्यवाद


तो दोस्तों यह थे कुछ सुझाव जो आप अपने खाली समय में कर सकते हो और नई चीजें सीख सकते हो।आशा करता हूं कि आपको हमारा लेख सफल लोगों से दोस्ती : दुनिया के सबसे सफल लोगों का सीक्रेट |  how to be successful in life पसंद आया होगा तो ऐसे ही लिख के साथ बने रहिए हमारे साथ| और इस लेख को अपने दोस्तों, फैमिली के साथ शेयर जरूर कीजिए जिससे कि उनको भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता लग सके| मिलते हैं ऐसे ही नई जानकारी के साथ जय हिंद वंदे मातरम| और ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं|

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

कृपया सम्मानजनक कॉमेंट करें।