जिंदगी में हर कोई सफल होना चाहता है, हर कोई चाहता है की लोग उसका सम्मान करें, हर कोई चाहता है कि उसके पास घर हो अच्छा साथ हो अच्छे लोग हो जो वह कर सके| इस दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो सफल ना होना चाहता हूं हर कोई चाहता है की दुनिया में लोग उसे लंबे समय तक पहचाने जाए| इसके लिए हर कोई कड़ी मेहनत करता है | हर व्यक्ति की सफल होने के लिए अलग अलग तरीके होते हैं वैसे चाहे तो हम सब सफल हो सकते हैं इसके लिए अपने अंदर कुछ गुण डिवेलप करने होंगे|
1) बड़ा सोचो और उस पर एक्शन लो(Think big and take action on it):-
2) अपने Passion को पहचानो और उस पर कदम उठाओ (Know your Passion:):-
3) हमेशा सीखते रहो और साथ में सीखाते रहो(Always keep learning):-
4) बुरी आदतों से दूर रहें( avoid bad habits):-
5) ज्यादा सोचना बंद करो और वर्तमान में जीना सीखो (Stop overthinking and learn to live in the present):-
"सफल होने का केवल एक ही तरीका है वह है कड़ी मेहनत"
6) खुद पर विश्वास रखो(Believe in yourself):-
सफल होने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है "खुद पर विश्वास रखना"\ खुद पर विश्वास करना कि यह मैं कर सकता हूं, सफल होने के लिए खुद पर विश्वास रखना बहुत जरूरी है|
लेकिन अगर आपको खुद पर बहुत ज्यादा विश्वास है मतलब कि" ओवर कॉन्फिडेंट" | तो हानिकारक सिद्ध हो सकता है ऐसे में आप सोचोगे कि मुझे सब आता है मैं तो एक करूंगा अभी तो मेरे पास टाइम है और ऐसी कहते-कहते कब आपका टाइम निकल जाएगा आपको पता ही नहीं चलेगा इसलिए कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी है लेकिन ओवरकॉन्फिडेंस है आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है|
" मूर्ख वह नहीं है जो पढ़ना लिखना नहीं जानता बल्कि वह है जो कुछ नया सीखना नहीं चाहता"
इसलिए हमेशा सीखने वाला एटीट्यूड रखो और सीखते रहो| सामने वाली की बातें ध्यान से सुनो समझाना क्या चाहती हैं मुझे यकीन है कि आपको उनकी बातों में कुछ नया सीखने को जरूर मिलेगा|
7) समय का सही उपयोग(Make the right use of time):-
चाहे कोई भी व्यक्ति हो चाहे वह अमीरों या फिर गरीब हर किसी को दिल में केवल 24 घंटे ही मिलते हैं| अब यह आपकी मर्जी है इसका यूज़ सफल होने में लगाते हैं या फालतू के वीडियो यह गेम खेलने में, घूमने में, पार्टियों में ,शोर , शराबों में बर्बाद करते हो| हमने से कई लोग जो अपना समय जबरदस्ती की वजह से यह बहस बाजी करने से अपना अधिकतर समय खत्म कर देते हैं|
सामने वाले व्यक्ति को अपने समय में कीमत नहीं है इसलिए वह सक्सेसफुल नहीं है|
जो व्यक्ति अपने समय की सम्मान करता है, अपने समय पर काम करता है, सारे काम की डेडलाइन सेट करता है, ज्यादातर समय अपनी मंजिल की ओर ध्यान केंद्रित करता है, अपने दिन की अच्छे से प्लानिंग करता है वही व्यक्ति सफल हो पाता है |
हममें से सभी लोग जानते है की समय कितना मूल्यवान है तब भी हम अपने समय को बेकार के कामों मे लगा देते है यही कारण है की हम असफल रह जाते है | आपको ऐसे लोगों को पूरी तरह नजरंदाज कर देना है जो आपके समय की परवाह नहीं करता ,आपको बेकार के कामों मे उलझाने की कोशिश करते है या इधर उधर जबरदस्ती घुमाने के लिए ले जाती है |
8) अपने लक्ष्य के लिए अच्छे से प्लानिंग करें ( Plan well for your goal):-
अगर आपको सच मे सक्सेस होना है सबसे जरूरी है अपने लक्ष्य के लिए प्लानिंग करना|
अगर आपको आपका लक्ष्य पता है लेकिन आप ने प्लानिंग नहीं किए हो तो ऐसे में आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में जरूरत से ज्यादा समय लग जाता है| इसलिए आपको प्लानिंग करना होगा की काम सही समय पर हो रहा है कि नहीं, टाइम वेस्ट तो नहीं कर रहे हैं, इससे फायदा होगा कि नहीं, यह अच्छा है कि नहीं,
इसके लिए आपको अपने गोल को लिख लेना है| हर दिन आपको सोते समय सोते समय अगले दिन की प्लानिंग कर लेना है कि मुझे कल क्या करना है|
या तो आप यह कर सकते हैं की आपके जितने भी लक्ष्य है उन सभी को लिख लेना है इसके बाद आपको उन लक्ष्य को इन तीन कैटेगरी में डाल देना है:-
A) सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण
B ) कम महत्वपूर्ण
C) कम से कम महत्वपूर्ण
और इसके बाद सबसे पहले A कैटेगरी वाले काम को खत्म करना है और जब वह पूरा हो जाए तो B कैटेगरी वाले काम को खत्म करना है,और इसके बाद C कैटेगरी वाले काम को खत्म करना है|
और इस तरह आप अपने महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान दे पाओगे और एक सफल इंसान बन पाओगे|
9) कभी हार मत मानो और अपने काम को कंसिस्टेंसी के साथ करते रहो (Never give up Keep doing your work with consistency):-
जब आप कोई बड़ा काम करोगे ऐसा काम जिसे कि आपने कभी किया नहीं है तो शुरुआत में आपको कई बार हार का भी सामना करना पड़ेगा आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में बहुत सारी समस्याएं आएगी मगर आपको डरना नहीं है बल्कि उनका सामना करना है तभी आप सफल हो पाओगे|
इसके लिए जरूरी है कि आप ऐसे व्यक्ति के साथ रहो, ऐसे किताबें पढ़ो, ऐसे वीडियो देखो ,ऐसे ब्लॉग पढ़ो जो आपको हमेशा मोटिवेट करें कुछ बड़ा करने की कभी ना हार मानने की लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की|
और इन सब में आपकी कंसिस्टेंसी आपकी बहुत मदद करता है, सफल व्यक्ति बनने के लिए आपके अंदर 5% स्किल ही जरूरी होते हैं, बाकी 95% खेल आपके कंसिस्टेंसी का है| उस काम को लगातार करते रहने का है वैसे भी आप उस काम को करते-करते बहुत कुछ सीख जाएंगे लेकिन इसके लिए आपको हार नहीं मानना है और आगे बढ़ते रहना है|
10) स्मार्ट तरीके से कठिन मेहनत करना सीखो (Learn to work hard the smart way):-
हर व्यक्ति को सफल उसका कठिन मेहनत बनाता है| लेकिन केवल कठिन मेहनत करने से आप सक्सेस नहीं हो पाओगे क्योंकि अगर आप बिना सोचे समझे कठिन मेहनत करते हैं तो आप कभी भी सफल नहीं हो पाओगे|
ऐसा होने लगे तो वह व्यक्ति सबसे अमीर हो जाए जो सबसे ज्यादा पसीना बहाता है जैसे कि मजदूर| पर वह सफल और अमीर इंसान नहीं है क्योंकि मैं अपना काम स्मार्ट नहीं करता इसलिए सफल होने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है हमारा स्मार्ट वर्क|
लेकिन आप स्मार्ट वर्क तभी कर पाएंगे जब आप हार्ड वर्क कर चुके होंगे| आपको हार्ड वर्क से ही समझ में आएगा कि स्मार्ट वर्क किस तरीके से किया जाता है आपको कड़ी मेहनत करने के बाद ही समझ में आएगा कि कौन सी चीज काम करता है और कौन सी चीज है जिससे कि हमें नहीं करना है| और सब हार्ड वर्क की वजह से आप अपने काम को स्मार्ट ट्रिक से करने लगोगे|
और जब आप अपने काम को स्मार्ट तरीके से करने लगे अपने काम को जल्दी और बड़े आसानी से कर पाओगे|
और आप जल्दी सफल हो पाओगे|
इन्हे भी पढे :-
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी है सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ अपने फैमिली के साथ जरूर शेयर करें और साथी इस पोस्ट के बारे में कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको कौन सी बात सबसे ज्यादा पसंद आई या आप भी हमारे पाठकों को बढ़िया सक्सेस टिप दे सकते हैं जिससे कि आपके इस सक्सेस टिप्स से बहुत कुछ सीख सकते हैं| और ऐसी Ek Nayi Seekh के लिए आप हमें हमारे कांटेक्ट लिस्ट में अपना ईमेल दे सकते हैं|
0 टिप्पणियाँ
कृपया सम्मानजनक कॉमेंट करें।