हम में से कई लोग होते हैं जिन को दोस्त बनाने में बहुत ज्यादा समस्या जाते हैं और दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो कि हर किसी से आसानी से घुल मिल जाते हैं आसानी से दोस्त बना लेते हैं| दूसरी तरह के लोग जो कि आसानी से किसी से भी खुल मिल जाते हैं दोस्त बड़े जल्दी बना लेते हैं इसलिए कर पाते हैं क्योंकि पर बात करने के माहिर होते हैं| उनको यह पता होता है किस से किस तरह से बात करना है|
आप भी चाहते हैं कि आप किसी से भी जल्दी से दोस्ती कैसे करें उनके साथ जल्दी कैसे खुले मिले, आपको डर लगता है किसी से बातें करने में| तो आप सही जगह आए हो यहां पर हम ऐसे तरीके जानेंगे जिसके द्वारा आप किसी के साथ आसानी से बात कर पाओगे उन को इंप्रेस कर पाओगे, इसमें आप बात करने का हुनर सीखेंगे जिससे कि आपके सारे झिझक, सारे डर निकल जाएंगे, और आप भी बातें करने के माहिर बन जाएंगे|
इस आर्टिकल में बताएं गए ट्रिक्सआपको प्रोफेशनल लाइफ में, समाजिक लाइफ में, पर्सनली लाइफ में बहुत ज्यादा मदद कर सकती है इस ब्लॉग में लास्ट तक बने रहिए:-
लोगों से बात कैसे करें(how to talk to people):-
दोस्तों अगर आप अपने सामाजिक लाइफ,अपने पर्सनली लाइफ ,प्रोफेशनल लाइफ को अच्छा बनाना चाहते हैं तो आपको बोलने की कला में माहिर बनना होगा इसके लिए आप इन ट्रिक्स का उपयोग कर सकते हो:-
1) लोगों से बातें करते समय कॉन्फिडेंट रहे:-
अगर आप किसी से बातचीत करते हो तो आपको कॉन्फिडेंट रहना बहुत जरूरी है क्योंकि आप बिना कॉन्फिडेंट के किसी से अच्छे से बात नहीं कर पाओगे इसलिए जरूरी है किसी से बातें करते समय सबसे पहले खुद में आत्मविश्वास जगाएं|
- मान लो अगर आप कॉन्फिडेंट नहीं है, तो ऐसे में आप किसी से भी बातें करते समय डरो गे| ऐसे में आप किसी से बात नहीं कर पाओगे|
- आप कॉन्फिडेंट नहीं है तो आप किसी से बातें करना शुरू ही नहीं कर पाओगे|
2) लोगों की बात सुने और उसके बाद जवाब दें:-
अपने ऐसे की लोगों को देखा होगा, जो किसी की बातें सुने बिना ही अपने बातों की ,अपने सवालों की बौछार कर देते हैं| आप भी ऐसे इंसान हैं जो गलती करते हैं तो आज ही छोड़ दीजिए| क्योंकि ऐसा करने से सामने वाला परेशान हो जाता है| और एक अच्छी कम्युनिकेशन नहीं हो पाता| और आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो कि बातें कुछ और हो रहा है लेकिन सवाल या जवाब कुछ और कर रहे हैं यह भी खराब कम्युनिकेशन का जिम्मेदार हैं|
इसलिए इन बातों का ध्यान जरूर रखें:-
- किसी पर सवालों की बौछार करने से बचें|
- पहले लोगों की बात सुने और इसके बाद सवाल-जवाब करें
- वही बातें करें जो कि सामने वाला कर रहा है| ऐसी बातें ना करें जिसमें कि सामने वाला इंटरेस्ट नहीं है|
3) बॉडी लैंग्वेज सही रखें:-
आप किसी से बातें करते हैं बॉडी लैंग्वेज को सही नहीं रखते हैं:- जैसे कि किसी से बोलते समय यहां-वहाँ देखना, पैरों को हिलाना तो ऐसे में सामने वाला नर्वस फील करने लगता है, ऐसे लगता है उससे बात करने में इंटरेस्ट नहीं है| जब आप किसी से बातें करते हो तो ऐसे में आपको बहुत ज्यादा करता है आपकी बॉडी लैंग्वेज से सामने वाला मोटिवेटेड भी महसूस करता है|
इसलिए जरूरी है कि की बातें करते समय उसकी तरफ देखें, बातें करते समय हल्की सी मुस्कान रखे,गर्दन सीधी रखें ,कंधे ढीला ढाला नहीं टाइट रखें, खड़े हो तो सावधान की मुद्रा मे रहें|
आपके चेहरे पर स्माइल आपको positive महसूस कराती है, सामने वाले को आपकी मुस्कान महत्वपूर्ण फील कराती है| इसलिए चेहरे पर मुस्कान जरूर रखें|
4) बोलने की पिच सही रखे :-
- रोज सुबह ॐ का उच्चारण करें लॉन्ग टर्म में आपकी उच्चारण को ठीक कर देगा
- रोज जोर से पढ़ने की आदत डालें| ऐसा करने से आपको उच्चारण साफ और अच्छा हो जाए
- बोलने की रोज प्रैक्टिस करते रहो अपने उच्चारण को हमेशा सही करने की कोशिश करते रहो
- खुलकर बोलने की कोशिश करो ऐसा नहीं कि नाक में बोलने की कोशिश करो|
5) बोलते समय साधारण शब्दों का उपयोग करें
' मुश्किल शब्द को जनरल रूप में ,Daily Use होने वाले शब्दों में बदल दो|'
अल्बर्ट आइंस्टीन कहते हैं :-
"अगर आप अपने शब्दों को किसी को सिंपल बातों में नहीं समझा सकते तो इसका मतलब उस शब्द के बारे में आपको भी समझ में नहीं आया"
6) ऐसी टॉपिक पर बातें करें जिस पर आपको और सामने वाले दोनों को इंटरेस्ट हो:-
आपको किसी भी परेशान से बात करते समय उसको दिखाना होगा की आपको उसने उसके बारे में जानने में इंटेरेस्ट है| अगर आप अपने बारे मे बस सुनाते रहोगे तो सामने वाला बोर हो जाएगा|
आपको उसके सामने उसकी, खुद की, यह किसी और की बुराई नहीं करना है अगर आप उसे विश्वाश दिला दो की आप उसकी केयर करते है तो आप बहुत अच्छा कम्युनिकेशन बिल्ड कर सकते हैं|
इसके लिए आप अपने फ्रेंड्स के नाम ,उनकी जन्मतिथि और कुछ महत्वपूर्ण बातें याद कर रख सकते हो जिससे कि आप उसे याद दिला सकूं कि आप उसकी केयर करते हैं|सका इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है :- सवाल करना | उसके इंटेरेस्ट ,पसंद से रेलेटेड सवाल कर सकते हो |
उदाहरण के लिए : अगर आप किसी पार्टी में जाते हो और वहां किसी से मिलते हो तो आप उससे सवाल कर सकते हो:-" इस पार्टी का होस्ट तुम्हारा कौन है" या यह पूछ सकते हो कि "क्या आपको ऐसे पार्टी में आना पसंद है "और ऐसे कई इंटरेस्टिंग सवाल कर सकते हो|
7) बोलने से पहले यह सोचने कि आपके शब्दों का नतीजा क्या होने वाला है:-
कई बार लोग ज़्यादा बोलने के चक्कर मे परेशानी मे आ जाते है :-
कई बार आपने लड़ाइयों मे देखा होगा की जब किसी की किसी से लड़ाई या वाद विवाद हो जाता है और ऐसे मे उसमे से कोई भी एक पार्टी भी शांत होने की कोशिश करता है लेकिन सामने वाला ज़्यादा बोल रहा है जैसे की :- डर गया क्या ,भाग रहा है , या कुछ भी जो वह खुद को सही व बड़ा दिखाने के लिए कहता या करता है| तो ऐसा करने से लड़ाई और भयानक रूप रख लेता है|
ऐसे कई उदाहरण हैं जो ज्यादा बोलने की वजह से लोग नुकसान में आ जाते हैं| तो अब आप समझ ही गए होंगे शब्दों को सोचकर बोलना कितना जरूरी है |कभी कभी यह हमे संकट मे डाल देती है |
और याद रखो :- '" हम अपने शब्दों को वापस नहीं ले सकते "
1) सक्सेसफुल इंसान कैसे बने ( how to be successful person in life)
2) अपने खाली समय को सही तरीके से इस्तेमाल करना सीखो
तो दोस्तों आज हुमने इस आर्टिकल मे लोगों से बात करने का तरीका जाना इसके बारे मे कई तरीके देखे| जो आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आए होंगे|
अगर आपको लगता है की आपके किसी दोस्त की इस आर्टिकल से कुछ मदद हो सकता है तो उन्हे शेयर जरूर करे|जिससे की वह इस आर्टिकल की मदद से बहुत कुछ सीख सके|
ऐसे ही आर्टिकल daily पाने के लिए आप हमे Subscribe कर सकते है |
और अगर आप चाहे तो हमारे facebook page व हमारे Ek Nayi Seekh Blog से भी जुड़ सकते है |
0 टिप्पणियाँ
कृपया सम्मानजनक कॉमेंट करें।