अब compition का जमाना है | compition आपको नौकरी मे, पढ़ाई मे ,प्यार मे ,सीखने मे ,सम्मान मे हर जगह देखने को मिल जाएगा ऐसे मे आपको स्मार्ट बनने की जरूरत है | स्मार्ट दिखने का मतलब गोरा दिखना बस नहीं है बल्कि इससे हमारा मतलब अपनी समस्या को हल करने वाला ,खुस रहने वाला ,अच्छा आचरण वाले व्यक्ति से है | मतलब की वह दिमागी रूप से मजबूत होना चाहिए |इस युग में हर कोई स्मार्ट बनना चाहता है और स्मार्ट बनना बहुत जरूरी भी है। हर कोई चाहता है लोग उन्हे उनके गुण से जाने| हर कोई उनकी तारीफ करे |तो इसके लिए आपके अंदर कुछ गुणों का होना बहुत जरूरी है जो आपको स्मार्ट और आत्मविश्वासी व्यक्ति बनाता है | तो चलिए जान लेते है की स्मार्ट बननें के लिए आपके अन्दर किन-किन गुणों का होना आवश्यक है, तो इसके लिए इस पेज मे लास्ट तक बने रहे |
स्मार्ट बनने की तरीका- how to become smart and confident
1 ) कपड़े पहने के सही तरीके सीखे :-
अगर आप सही तरीके से कपड़े पहनते है तो आपको अंदर से अलग ही फीलिंग आती है आप अच्छे कपड़ों से और ज़्यादा कॉन्फिडेंट नजर आते हो | सबसे पहले व्यक्ति आपके कपड़ों पर ध्यान देते है वहाँ से आपके बारे मे वे अंदाजा लगाते है | आप अपने कपड़ों से अपनी तरह के लोगों को आसानी से पहचान सकते है | जैसे आप अलग अलग ड्रेस से कॉलेज या स्कूल वालों की , लोगो की पदों की पहचान कर सकते है | आपके सही तरीके से पहनावा की जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है | और आपने तो सुना होगा "first impresson is the last impresson" और आपके कपड़े आपके फर्स्ट इम्प्रेशन के लिए बहुत जरूरी है |
0 टिप्पणियाँ
कृपया सम्मानजनक कॉमेंट करें।